पर्यावरण एवं वन्यजीवन के संरक्षण हेतु छात्रों को
श्रीमती अनन्त को यह सम्मान पर्यावरण एवं वन्यजीवन के संरक्षण हेतु छात्रों को प्रोत्साहित करने,उन्हें जागरूक बनाने एवं उनका मार्गदर्शन करने हेतु प्रदान किया गया है। CMS के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हरि ओम शर्मा ने बताया कि श्रीमती अनन्त छात्रों को विषय सम्बन्धी जानकारियों के इतर विभिन्न सामाजिक कार्यों हेतु प्रेरित करने में लगातार अग्रणी भूमिका निभा रही हैं एवं पर्यावरण संवर्धन के प्रति छात्रों को जागरूक कर रही हैं।
इसके साथ ही, श्रीमती अनन्त छात्रों को पर्यावरण एवं वन्य जीव संरक्षण के प्रति उपयोगी सुझाव देने के साथ ही प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण इस्तेमाल पर भी मार्गदर्शन प्रदान कर रहीं है एवं इन्हीं प्रयासों के फलस्वरूप सीएमएस गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में पर्यावरण संवर्धन एवं वन्यजीव संरक्षण के प्रति अभूतपूर्व उत्साह का वातावरण निर्मित हुआ है एवं सामाजिक उत्थान में सीएमएस छात्र अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक
श्री शर्मा ने बताया कि सीएमएस अपने छात्रों के बौद्धिक विकास के साथ उन्हें सामाजिक गतिविधियों एवं रचनात्मक कार्यों के लिए विशेष रूप से प्रेरित करता है। सीएमएस का मानना है कि प्राकृतिक संसाधन सीमित हैं और इनका इस्तेमान बहुत ही विवेकपूर्ण ढंग से किया जाना चाहिए। इसी उद्देश्य हेतु सीएमएस प्रधानाचार्याएं व शिक्षक-शिक्षिकाएं छात्रों को पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण की महत्ता व अनिवार्यता से अवगत कराते हैं, साथ ही उनमें हरी-भरी प्रदूषण मुक्त धरती के प्रति ललक व आत्मविश्वास भी जगाते हैं।